मोबाइल और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड में भारत 3 स्थान नीचे खिसका, ऊकला की जून की रिपोर्ट

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

गैजेट डेस्क. स्पीडटेस्ट कराने वाली कंपनी ऊकला ने स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडैक्स के अपडेट जारी किए हैं। जून माह में भारत मोबाइल और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड परफॉर्मेंस में 3 पायदान नीचे खिसका है। भारतपूरी दुनिया में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड में 74वें स्थान पर और मोबाइल इंटरनेट स्पीड में 126 वें स्थान पर है। सीधे कहें तो फिक्स्ड ब्रॉडबैंड और मोबाइल डाउनलोड स्पीड में भारत का प्रदर्शन पिछले माह के प्रदर्शन की तुलना में नीचे गिरा है। मई में भारत फिक्स्ड ब्रॉडबैंड में 71 वें और मोबाइल स्पीड में 123 वें स्थान पर था।

इंटरनेट स्पीड की बात करें, तो पिछले माह के मुकाबले इसमें थोड़ी गिरावट आई है। वर्तमान में औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड 10.87 एमबीपीएस और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड 29.06 एमबीपीएस है। मई में मोबाइल एवं फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड क्रमशः 11.02 एमबीपीएस और 30.03 एमबीपीएस थी।

ऊकला

भारत में अच्छे नेटवर्क की जरूरत- ऊकला

जुलाई, 2018 में भारत मोबाइल में 111 वें स्थान पर और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड में 56 वें स्थान पर था। स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडैक्स का संदर्भ देते हुए डू सुटल्स, को-फाउंडर एवं जनरल मैनेजर, ऊकला ने कहा, "सॉफिस्टिकेटेड नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर पर विकसित होता फोकस भारत में नेटवर्क की क्वालिटी ठीक करने के लिए सदैव महत्वपूर्ण होगा। भारत भौगोलिक रूप से दुनिया के सबसे बड़े और सर्वाधिक जनसंख्या वाले देशों में है, जिसका मतलब है कि भारत में इंटरनेट स्पीड को सपोर्ट करने के लिए भारी संख्या में यूसेज संभालने वाला सुस्थापित नेटवर्क बहुत जरूरी है। भारत में अनेक चुनौतियों (अत्यधिक जनसंख्या, विशाल भूगोल, अत्यधिक जनसंख्या घनत्व) के बावजूद 4जी एवं 5जी नेटवर्क टेक्नॉलॉजी में होने वाली प्रगति नेटवर्क की एफिशियंसी बढ़ाएगी।"

जून स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडैक्स प्रदर्शित करता है कि साउथ कोरिया मोबाइल इंटरनेट की 90.06 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड स्पीड के साथ दुनिया में सबसे आगे है। 195.88 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड स्पीड के साथ सिंगापुर फिक्स्ड ब्रॉडबैंड में अभी भी सबसे ऊपर है। ऊकला का स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडैक्स प्रतिमाह दुनिया में इंटरनेट स्पीड डेटा की तुलना करता है। इंडैक्स का डेटा लोगों द्वारा हर माह किए जाने वाले लाखों स्पीडटेस्ट से मिलता है। कंपनी के पास भारत में 40 मिलियन एक्टिव यूज़र हैं, जो प्रतिदिन 800,000 से ज्यादा टेस्ट करते हैं।

ऊकला

ऊकलाक्या है?

ऊकला मोबाइल एवं ब्रॉडबैंड नेटवर्क इंटेलिजेंस, टेस्टिंग एप्लीकेशंस एवं टेक्नॉलॉजी में ग्लोबल लीडर है। कंपनी के फ्लैगशिप प्लेटफॉर्म, स्पीडटेस्ट पर ग्राहक प्रतिदिन 10 मिलियन से अधिक टेस्ट करते हैं। ऊकला पूरी दुनिया में नेटवर्क्स की परफॉर्मेंस, क्वालिटी एवं एक्सेसिबिलिटी पर बहुमूल्य जानकारी प्रदान करता है। ऊकला परिवार की कंपनियों में मोबाइल कवरेज के लिए डेटा विज्युलाइजेशन एवं एनालिटिक्स, मोज़ेक; सेवाओं के स्टेटस एवं आउटेज का रियल टाइम विश्लेषण, डाउनडिटेक्ट एवं उद्योग के स्टैंडर्ड वाई-फाई नेटवर्क प्लानिंग व साइट सर्वे टूल्स, एकाहाउ शामिल हैं। ऑपरेटर्स, बिज़नेस एवं सरकारी एजेंसियां नेटवर्क्स तथा ऑनलाइन सेवाओं की स्थिति की अतुलनीय व तत्काल जानकारी के लिए ऊकला पर भरोसा करते हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
India slips 3 ranks in mobile and fixed broadband speeds in the month of June

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.