दाऊद इब्राहिम का भतीजा रिजवान एयरपोर्ट से गिरफ्तार, वसूली के मामले में थी तलाश

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

मुंबई.अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भतीजे रिजवान कासकर को मुंबई पुलिस ने बुधवार रात एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। वसूली के मामलों में लंबे वक्त सेपुलिस को उसकी तलाश थी।बताया जा रहा है कि रिजवान देश छोड़कर भागने की फिराक में था। वह दाऊद के छोटे भाई इकबाल कासकर का बेटा है।

इससे पहले 16जुलाई को मुंबई पुलिस ने दाऊद और छोटा शकील के खिलाफ जांच करते हुए अफरोज वडारिया उर्फ अहमद रजा को गिरफ्तार किया था। वह दाऊद के गिरोह के सदस्यफहिम मचमच का नजदीकी है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने वडारिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि वडारिया से पूछताछ के दौरान वसूली के मामले मेंरिजवान का नामसामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने उस पर शिकंजा कसा है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
दाऊद इब्राहिम (फाइल फोटो)

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.