एडिशनल डीसीपी बोले- महिला अफसर स्लीवलेस टॉप और लो-वेस्ट ट्राउजर्स पहनकर ड्यूटी पर न आएं

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस के डीसीपी अनंत मित्तल ने अधिकारियों के लिए नए निर्देश जारी किए हैं। इसके मुताबिक अब से पुलिस स्टेशन परिसर में पुलिसकर्मियों को फॉर्मल ड्रेस पहनने की ही छूट होगी। यह फैसला ड्रेस कोड को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

डीसीपी मित्तल ने कहा- ड्यूटी के दौरान फॉर्मल ड्रेस पहनें। जीन्स, टी-शर्ट्स, स्पोर्ट्स शूज, टॉप, लो-वेस्ट ट्राउजर्स का उपयोग पूरी तरह से बंद किया गया है।

सुपरवाइजर्स निर्देश का पालन करवाएं- डीसीपी

मित्तल के मुताबिक- पुरुष ट्राउजर्स और शर्ट्स पहन सकते हैं जबकि महिलाओं को साड़ी, सलवार सूट, ट्राउजर्स, शर्ट्स पहनने की अनुमति है। सुपरवाइजर्स यह सुनिश्चित करेंगे किनिर्देशों का सख्ती से पालन हो। इस मामले में की गई गलती को गंभीरता से लिया जाएगा।

पिछले कुछ समय सेदेखने में आ रहा था कि महिला पुलिसकर्मियों के द्वारा ड्यूटी के दौरान पहने जाने वाले स्लीवलेस टॉप, वेस्टर्न स्टाइल ड्रेस पुलिस स्टेशन और कार्यालय परिसर के हिसाब से ठीक नहीं होते। इससे ड्रेस कोड काभी उल्लंघन होता है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
प्रतीकात्मक फोटो।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.