कर्ज में डूबी 77 साल की दादी ने शुरू की मॉडलिंग, बोलीं; यह नए जीवन की शुरुआत, मिलने लगे ऑफर
आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:
लाइफस्टाइल डेस्क. कर्ज में डूबी 77 साल की दादी ने मॉडलिंग की शुरुआत की है। साउथ कोरिया की रहने वाली चोई सून हॉस्पिटल में काम करती थीं। उन्हें टीवी पर एक विज्ञापन देखकर मॉडलिंग करने का ख्याल आया था। चोई फैशन आइकन बनने के साथ साउथ कोरिया की सबसे बुजुर्ग मॉडल बन गई हैं। सियोल फैशन वीक में रैंप वॉक करने के बाद चोई चर्चा में आईं थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं