बिहार में मवेशी चोरी करने के शक में तीन युवकों की पीट-पीटकर हत्या

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

छपरा.बिहार के सारण जिले में गुरुवार रात गांववालों ने तीन युवकों की पीट-पीटकर मार डाला। आरोप है कि वे मवेशीचोरी करके पिकअप में ले जा रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें दबोच लिया। पिटाई से दो युवकों ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि एक की मौत इलाज के दौरान हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह गंभीर चोट सामने आई है।

पुलिस के मुताबिक, मॉब लिंचिंग की यहघटना बनियापुर के पिठोरी नंदलाल गांव में हुई। तीनों मृतक पड़ोस के गांवों के रहने वाले थे। शुक्रवार सुबह उनके परिजन और रिश्तेदारों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों की पुलिस से हाथापाई भी हो गई। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Villagers beaten to death three Cattle thief in saran bihar

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.