मिजोरम में पहली बार महिला लड़ेगी सांसद का चुनाव, तेलंगाना में 23 साल बाद बैलेट से वोटिंग
आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:
नई दिल्ली. मिजोरम के इतिहास में पहली बार महिला उम्मीदवारलालथलामौनी संसद काचुनाव लड़ने जा रही है। उन्होंनेकहा कि मैंने यह कदम भगवान के इशारे पर उठाया है। वे मिजोरम में एनजीओ के जरिएयहूदी समुदाय के लोगों के कल्याण के लिए काम करती हैं।
उधर, तेलंगाना के निजामाबाद से इस बार 185 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 175 किसान हैं। आयोग के सामने चुनाैती यह है कि ईवीएम में केवल 64 नाम ही आ सकते हैं। ऐसे में चुनाव बैलेट पेपर के जरिए करवाना होगा। इसके लिए अगले दस दिनों में 15 लाख जम्बो साइज बैलट पेपर प्रिंट करवाना पड़ेंगे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं