भारत ने कहा- पाक ने तो पुलवामा में आतंकी हमला होने से ही इनकार किया, उसका रुख जस का तस
आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:
नई दिल्ली. पाकिस्तान के पुलवामा हमले के और सबूत मांगे जाने पर भारत ने निराशा जताई है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि इस पर पाक का रवैया पहले जैसा ही है। वह (पाक) तो पुलवामा हमले को आतंकी हमला मानने से भी इनकार करता है। 2008 के मुंबई और 2016 के पठानकोट हमले के बाद भी पाक ने ऐसी ही भाषा का इस्तेमाल किया था। बुधवार को पाक ने भारत सरकार से पुलवामा हमले को लेकर और जानकारियां मांगी थीं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं