समलैंगिक होने का पता चला तो पत्थरों से मारकर दी जाएगी मौत की सजा

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

ब्रुनेई. ब्रुनेई के सुल्तान ने आदेश दिया है कि अगर किसी के समलैंगिक होने का पता चला तो पत्थरों से मारकरउसे मौत की सजा दी जाएगी। नया कानूनदुष्कर्म जैसे अपराधपर भी लागू होगा। 2014 में इस मुस्लिम देश में शरिया कानून लागू किया गया था। हालांकि, सुल्तान के इस फैसले का विरोध भी हो रहाहै। एमनेस्टी इंटरनेशनल में ब्रुनेई के रिसर्चर राचेल सी हावर्ड ने कहा- रजामंदी से बने यौन संबंधों को अपराध न माना जाए।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकिया

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.