मलिंगा 2 बार 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

कोलंबो.श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में 100+ विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। वे टी20 में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार गेंदों पर चार विकेट लिए। उन्होंने 2007 में वनडे वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 गेंदों पर चार विकेट लिए थे।

टी20 सीरीज के तीसरे मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 8 विकेट 125 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 16 ओवर में 88 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह श्रीलंका ने मैच 37 रन से जीत लिया। मलिंगा ने 6 रन देकर 5 विकेट लिए। यह उनका टी20 का बेस्ट प्रदर्शन है। सीरीज न्यूजीलैंड ने 2-1 से जीती। इंटरनेशनल क्रिकेट की यह ओवरऑल100वीं हैट्रिक है।

टेस्ट और वनडे में भी 100+ विकेट लिए

मलिंगा की यह टी20 में दूसरी हैट्रिक है। कोई गेंदबाज अब तक ऐसा नहीं कर सका है। मलिंगा की यह इंटरनेशनल क्रिकेट में पांचवीं हैट्रिक है। मलिंगा के टेस्ट में 101 और वनडे में 338 विकेट हैं। इससे पहले सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड पाक के वसीम अकरम (2 वनडे, 2 टेस्ट) के नाम था।

दो ही गेंदबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में चार गेंदों पर चार विकेट ले सके हैं

  • वनडे: मलिंगा विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका (2007)
  • टी20: मलिंगा विरुद्ध न्यूजीलैंड (2019)
  • टी20: राशिद खान विरुद्ध आयरलैंड (2019)

मलिंगा की 5 हैट्रिक 5 देश के खिलाफ

वनडे में तीन हैट्रिक

  • 2007: 4 विकेट (द. अफ्रीका)
  • 2011: 3 विकेट (केन्या)
  • 2011: 3 विकेट (ऑस्ट्रेलिया)

टी20 में दो हैट्रिक

  • 2017: 3 विकेट (बांग्लादेश)
  • 2019: 4 विकेट (न्यूजीलैंड)

तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के गेंंदबाजों को

  • टेस्ट: मुरलीधरन (800 विकेट)
  • वनडे: मुरलीधरन (534 विकेट)
  • टी20: मलिंगा (104 विकेट)


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Cricket: Lasith Malinga became first bowler in world to take 4 wickets in 4 balls 2 times

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.