पोल में दावा- 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में देश के आधे से ज्यादा वोटर ट्रम्प को खारिज कर देंगे
आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:
वॉशिंगटन. अमेरिका में अगले साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव हैं। इसको लेकर सरगर्मियां बढ़ गई हैं। गुरुवार को एक ताजा पोल (सर्वे) में कहा गया है कि 2020 के इलेक्शन में अमेरिका के 52% वोटर मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को खारिज करने की योजना बना रहे हैं। वहीं, ट्रम्प एक बार फिर रिपब्लिकंस का भारी समर्थन जुटाकर दोबारा सत्ता में आने की तैयारी कर रहे हैं।
पोल कराने वाले संगठन रासमुसेन ने प्रेस रिलीज में कहा, ''हमने अपनी रिपोर्ट में टेलीफोन और ऑनलाइन सर्वे को शामिल किया। 42% अमेरिकियों ने कहा कि वे ट्रम्प को वोट देंगे। 52% लोग उनके (ट्रम्प) खिलाफ वोटिंग कर सकते हैं। 6% लोगों ने अभी तक फैसला नहीं किया है कि वे किसे वोट देंगे।''
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं