रेलवे ने लातूर नगर निगम को भेजा 9 करोड़ का बिल, 3 साल पहले ट्रेन से की थी पानी की सप्लाई

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

लातूर.तीन साल पहले ट्रेन से पानी सप्लाई करने के एवज में मध्य रेलवे ने लातूर नगर पालिका को 9 करोड़ रुपए का बिल भेजा है। इससे पहले 2016 में रेलवे ने नगर पालिका को 4 करोड़ रुपए का बिल भेजा था। इस बिल को तत्कालीन रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने माफ कर दिया था।

साल 2016 में सूखा की चपेट में आए लातूर में ट्रेन से पानी सप्लाई की गई थी। 2016 में अप्रैल से अगस्त तक रेलवे ने जल ट्रेन 'जलदूत' के माध्यम से लातूर शहर को पीने का पानी उपलब्ध कराया था। यह पानी सांगली जिले से लाकर यहां सप्लाई किया गया था। लातूर के नगर आयुक्त देवेंद्र सिंह ने कहा, "हमें सीधे बिल नहीं मिला है। जिला कलेक्ट्रेट द्वारा इसे प्राप्त किया गया। उनकी ओर से हमें सूचित किया गया है।"

नगर आयुक्त ने कहा कि उन्होंने राज्य सरकार को सूचित किया है कि वे इतनी बड़ी राशि का भुगतान करने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने कहा,"हमने राज्य सरकार से इस मुद्दे पर गौर करने का आग्रह किया। इसके भुगतान करने से लेकर, छूट तक के मामले पर अंतिम फैसला राज्य सरकार को लेना है।"


वहीं, दूसरी तरफ मध्यसेंट्रल रेलवे के सोलापुर डिवीजन के अधिकारियों ने बताया कि पानी सप्लाई का बिल भेजा जाना एक एक रूटीन प्रक्रिया है। बिल माफ करने या उसमेंछूट देने से संबंधित अंतिम निर्णय रेल मंत्रालय द्वारा लिया जाएगा।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Three Years After 'Water Train', Rs 9 Crore Bill Arrives In Latur

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.