मद्रास हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस ने मेघालय ट्रांसफर करने से नाखुश होकर इस्तीफा दिया
आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:
नई दिल्ली.मद्रास हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस वीके तहिरामानी नेमेघायलट्रांसफर करने से नाराज होकर शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, जस्टिस तहिलरामानी ने इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंप दिया है। उन्होंने इसकी एक प्रति सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को भी भेजी है। इसमें जस्टिस तहिलरामानी ने तत्काल सेवा से मुक्त करने का अनुरोध किया है।
सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने 28 अगस्त को जस्टिस तहिलरामानी के ट्रांसफर कीसिफारिश की थी। उन्होंने मेघालय जाने को लेकर असमथर्ता और ट्रांसफर रोकने की मांग की थी। कॉलेजियम ने उनके प्रतिवेदन पर गौर करने के बाद कहा था कि जस्टिस तहिलरमानी द्वारा जिस आधार पर ट्रांसफर रोकने का अनुरोध किया जा रहा है उस पर सहमति नहीं दी जा सकती है।
अब सिर्फ एक हाईकोर्ट में महिला चीफ जस्टिस
मद्रास हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस बनने से जस्टिस तहिलरामानी बॉम्बे हाईकोर्ट के जज के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं। वे अगस्त 2018 में मद्रास हाईकोर्ट की जस्टिस बनी थीं।जस्टिस तहिलरामानी अगले साल रिटायर होने वाली थीं। जस्टिस तहिलरामानी के बाद मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल मद्रास हाईकोर्ट मेंपदभार ग्रहण कर सकते हैं।अब सिर्फ जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट में ही महिला चीफ जस्टिस पदस्थ हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं