फेसबुक के 42 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के फोन नंबर लीक, सबसे ज्यादा अमेरिका प्रभावित
आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:
वॉशिंगटन.सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक से जुड़े 41.9 करोड़ यूजर्स के फोन नंबर का डेटा लीक हो गया है। लीक हुए नंबरों में सबसे ज्यादा अमेरिका के 13.3 करोड़, वियतनाम के 5 करोड़ और ब्रिटेन के 1.8 करोड़ यूजर्स शामिल हैं। इस लीक में यूजर्स के नाम, जेंडर और एड्रेस जैसी तमाम जानकारी भी शामिल थीं। इसके जरिए यूजर्स को फेक कॉल और सिम स्वेपिंग जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है। लीक हुए नंबरों में कुछ बड़ी हस्तियों के नंबर भी शामिल थे।
अमेरिकी टेक्नोलॉजी न्यूज साइट टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, लीक की मुख्य वजह सर्वर का पासवर्ड प्रोटेक्टेड न होना है, जिसकी वजह से इसे एक्सेस करना काफी आसान है। इस मामले में फेसबुक प्रवक्ता ने कहा है कि रिपोर्ट के कुछ हिस्से सही हैं, पर ये डेटा काफी पुराना है। इससे डरने की कोई जरूरत नहीं हैं, क्योंकि 2018 में कैंब्रिज एनालिटिका प्रकरण सामने आने के बाद फेसबुक मोबाइल नंबर के जरिए किसी फेसबुक यूजर्स को ढूंढने की सुविधा बंद कर चुकी है। कंपनी का कहना है कि इस डेटा के जरिए अकाउंट हैक होने का एक भी मामला फिलहाल सामने नहीं आया है। विवादों में आने के बाद फेसबुक ने यह डेटा हटा लिया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं