फ्लाइट 9 घंटे लेट हुई; यात्री रात भर विमान में रहे, खाना भी नहीं मिला; डीजीसीए जांच करेगा

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

मुंबई. इंडिगो की मुंबई-जयपुर फ्लाइट बुधवार शाम 7.55 की बजाय गुरुवार सुबह 6 बजे टेक ऑफ हुई और 8 बजे जयपुर पहुंची। एक यात्री ने बताया कि वह बुधवार रात करीब 12 बजे फ्लाइट में सवार हुआ और सुबह तक अंदर ही बैठा रहा। खाने तक के इंतजाम नहीं थे। इससे परेशान यात्रियों ने बाहर आकर हंगामा शुरु कर दिया। किसी ने सीआईएसएफ को भी बुला लिया। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से गुरुवार को बताया कि उड्डयन नियामक डीजीसीए इस घटना की जांच करेगा।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सिंबॉलिक इमेज।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.