ओलिम्पिक चैम्पियन नादिया ने जिमनास्ट करते स्कूली बच्चों का वीडियो शेयर किया, कहा- यह अद्भुत
आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:
कोलकाता. स्कूल बैग के साथ जिमनास्ट करते 11 साल के जशिका खान और 12 साल के मोहम्मद अजाजुदीन का वीडियो काफी समय से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को पांच बार की ओलिम्पिकगोल्ड विजेताजिमनास्ट नादिया कोमेनेसीने भी शेयर किया है। उन्होंने इसे अद्भूत बताया। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने भी यह वीडियो शेयर किया है।
This is awesome pic.twitter.com/G3MxCo0TzG
— Nadia Comaneci (@nadiacomaneci10) August 29, 2019
इस पर जशिका खान ने कहा कि जब मुझे नादिया द्वारा वीडियो शेयर करने कापता चला तो मैं बेहद खुश थी। मैंने अपने माता-पिता को इसके बारे में बताया, वे भी बेहद खुश हुए। मैं यह चार साल से कर रही हूं। मैं आगे चलकर नाडिया कोमेनेसी की तरह एक जिमनास्ट बनना चाहती हूं। वहीं, मो. अजाजुदीन ने कहा कि मैं कुछ ऐसा करना चाहता हूं, जिससे मेरे डांस टीचर खुश हूं। अगर भविष्य में मुझे जिमनास्टिक करने का मौका मिला तो मैं इसे जरूर करूंगा। लेकिन, मैं हमेशा डांस करता रहूंगा।
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट किया-यदि जिमनास्टिक में करियर बनाने के लिए बच्चे अपनेस्कूल से बाहर निकलने की इच्छा रखते हैं तो उन्हें अवसर दिए जाएंगे।
14 की उम्र में परफेक्ट 10 स्कोर करने वाली पहली महिला हैं नाडिया
1961 में जन्मीं रोमानियन जिमनास्ट नादिया कोमेनेसी ने 1976 में कनाडा ओलिंपिक में जिम्नास्टिक स्पर्धा में परफेक्ट 10 स्कोर किया था। वह ऐसाकरने वाली पहली महिला थीं। उन्होंने 1976 में 14 साल की उम्र में यह खिताब हासिल किया। उन्होंने तीन गोल्ड जीते। वहीं, 1980 के मॉस्को ओलिंपिक में उन्होंने दो गोल्ड मेडल जीते।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं