महबूबा की बेटी इल्तिजा को श्रीनगर में मां से मिलने की इजाजत, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अधिकारी सुरक्षा मुहैया कराएं
आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:
नई दिल्ली.जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा को श्रीनगर जाने की इजाजत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक याचिका पर सुनवाई के दौरानकहा कि इल्तिजा अपनी मां से मुलाकात करसकती हैं। उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाए। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि इल्तिजा पसंदीदा तारीख अधिकारियों को बताएं और उस दिन श्रीनगर जाकर मां से मिलें।
मोदी सरकार के द्वारा 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर सेअनुच्छेद-370 हटाए जाने के दौरान तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्लासमेत कई कश्मीरी नेताओं को एहतियातन नजरबंद कर दिया गया था।
इल्तिजा ने कहा था- मुझे मां के स्वास्थ्य की चिंता है
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी ने बुधवार को सुप्रीम काेर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने याचिका में कहा था कि मां को हिरासत में लिया गया है। मुझे उनके स्वास्थ्य की चिंता है। उनसे एक महीने से मुलाकात नहीं हुई है। अधिकारियों को मुलाकात की अनुमति देने का निर्देश दिया जाए।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं