उर्स में हिंदुओं को परोसी नॉनवेज बिरयानी, 43 लोगों पर मामला दर्ज

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

महोबा. चरखारी कोतवाली क्षेत्र के सालट में 31 अगस्त को शेख पीर बाबा के उर्स में ग्रामीणों को प्रसाद में नॉनवेज बिरयानी परोसनेका मामला सामने आया है। पुलिस ने आयोजन से जुड़े 43 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसपी स्वामीनाथ ने कहा कि यह बात सही नहीं है कि लोगों को जानबूझकर नॉनवेज बिरयानी परोसी। इस मामले की जांच जारी है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

इससे पहले मंगलवार शाम चरखारी सीट से विधायक ब्रजभूषण राजपूत ग्रामीणों से मिलने पहुंचे थे। उनका कहना था कि जानबूझकर ग्रामीणों को नॉनवेज बिरयानी परोसी गई ताकि उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचे। इस मामले में कड़े कदम उठाए जाने चाहिए।

बुधवार को इस मामले में आईपीसी की धारा153 ए, 295 ए और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

DBApp




आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.