फेडरर और नडाल के बीच अगले साल होने वाले मुकाबले की 48 हजार टिकटें 10 मिनट में बिकीं

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

जोहानेसबर्ग. दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन स्टेडियम में रोजर फेडरर और राफेल नडाल के बीच अगले साल होने वाले मुकाबले की टिकटेंअभी से बिक गई हैं। आयोजकों के मुताबिक, इस प्रदर्शनी मैच के लिए करीब 48 हजार टिकटेंऑनलाइन और ऑफलाइन बिक्री के लिए रखी गई थीं। फैन्स ने महज 10 मिनट के अंदर ही यह सारी टिकटें खरीद लीं।

फेडरर और नडाल के बीच यह मुकाबला 2010 में बने फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप के स्टेडियम में होगा। इससे पहले सेरेना विलियम्स और किम क्लिसटर्स के बीच 2010 में बेल्जियम के ब्रसेल्स में प्रदर्शनी मैच हुआ था। तब फैन्स ने रिकॉर्ड 35,681 टिकट्स खरीदे थे।

स्टेडियमकी क्षमता बढ़ाए जाने पर विचार
रोजर फेडरर फाउंडेशन के चीफ एग्जीक्यूटिव जैनाइन हांडेल ने कहा कि फैन्सकी इस प्रतिक्रिया पर उन्हें काफी खुशी हुई। टिकटों की बिक्री मंगलवार सुबह 9:00 बजे खुली थीऔर 9:10 मिनट तक सारी टिकटें बिक गईं। टिकटों की कीमत 750 रुपए से लेकर 9500 रुपए (150 रैंड से 1950 रैंड) तक रखी गई थी। हांडेल ने कहा कि आयोजक अब कुछ और फैन्स के लिए स्टेडियम की क्षमता बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।

DBApp



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Roger Federer vs Rafael Nadal Match Tickets Update: Federer and Nadal Match Tickets sold out In South Africa's Cape Town

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.