पाक ने एलओसी के करीब बाग और कोटली सेक्टर में 2000 सैनिक तैनात किए
आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:
नई दिल्ली. कश्मीर मसले पर जारी तनाव के बीच पाकिस्तान ने बाग और कोटली सेक्टर में 2 हजार सैनिक तैनात किए हैं। ये दोनों सेक्टर लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) से करीब 30 किलोमीटर दूर हैं। सेना के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पाक सीमा के भीतर आतंकी कैम्प भी एक्टिवेट हो गए हैं और यहां बड़ी तादाद में भर्ती की जा रही है।
सूत्र के मुताबिक, अभी इन सैनिकों को आक्रामक पोजिशन में तैनात नहीं किया गया है। हालांकि, भारतीय सेना इस पर करीब से नजर रख रही है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं