संसद में बोलने के दौरान छलका इमरान का दर्द, कहा- आप हमें एक मौका तो देते, फिर अगर हम कुछ ना करते तो जो चाहे वो कर लेते
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने गुरुवार को पाकिस्तानी संसद में भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई का आदेश दिया था। अपनी स्पीच के दौरान भारत की कार्रवाई को लेकर उनकी एक कसक भी बाहर आ गई। भाषण के दौरान इमोशनल नजर आ रहे इमरान ने कहा कि भारत ने हमें कार्रवाई करने का मौका तक नहीं दिया और उससे पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई कर दी। इमरान के मुताबिक भारत पहले अगर हमें पुलवामा हमले के सबूत देता और हम कार्रवाई नहीं करते तो फिर भले ही एक्शन ले लेता, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। इमरान ने भारत सरकार के इस कदम के पीछे भारत में होने वाले लोकसभा चुनावों को वजह बताया।
पाक संसद में छलका इमरान का दर्द...
- पाकिस्तानी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए पीएम इमरान खान ने कहा, 'पाकिस्तान में पिछले कुछ सालों में जितने भी आतंकी हमले हुए हैं, उस दौरान हमारी मीडिया ने काफी परिपक्वता का परिचय दिया, लेकिन हिंदुस्तानी मीडिया में जिस तरह का युद्धोन्माद था, हमें ये शक होने लगा था कि अब पाकिस्तान में कुछ ना कुछ जरूर होगा।'
- 'इसी वजह से मैंने ये पैगाम दिया था कि आप अगर पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी एक्शन लेंगे तो हम उसका जवाब जरूर देंगे और ये बात सिर्फ इसलिए कही थी कि कोई भी स्वतंत्र देश अपने खिलाफ होने वाली सैनिक कार्रवाई को सह नहीं सकता।'
- इमरान के मुताबिक, 'हमने कार्रवाई के लिए बार-बार उनसे सबूत मांगे, जिसके जवाब में उनकी ओर से अब जाकर डोजियर मिला है। उन्होंने आज (गुरुवार को) डोजियर भेजा है, जबकि इससे दो दिन पहले ही उन्होंने पाकिस्तान पर हमला किया था। एग्रेशन दिखाया, इंटरनेशनल कानूनों को तोड़ा और यूएन चार्टर का उल्लंघन किया।'
- इसके आगे पाकिस्तानी पीएम ने अपनी कसक बताते हुए पाकिस्तान को मौका दिए बिना कार्रवाई करने के पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने कहा, 'अब सवाल ये है कि, क्या वे पहले हमें डोजियर दे देते और फिर अगर पाकिस्तान कार्रवाई ना करता तो एक्शन कर लेते, लेकिन इससे फिर हमें लगा कि ये भारत में जो इलेक्शन आ रहे हैं, ये उनकी मजबूरी है कि इस तरह का माहौल बना दिया जाए।'
- इमरान ने आगे कहा, 'जब उन्होंने पाकिस्तान पर हमला किया, सुबह 3.30 बजे मुझे पता चला। मैंने आर्मी और एयर चीफ से बात की। हमें हताहतों की संख्या के बारे में कुछ भी नहीं पता था। लिहाजा हमने कोई जवाब नहीं दिया। जब हमें पता चला कि हमें कोई नुकसान नहीं हुआ है, तो अगले दिन हमने सिर्फ अपनी इच्छाशक्ति और क्षमता दिखाने के लिए हमने भी उन्हें जवाब दिया।'
इतिहास भूल गए इमरान
- भले ही इमरान कह रहे हों कि भारत ने बिना एक मौका दिए पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन ले लिया हो, लेकिन वो ये बात भूल रहे हैं कि इससे पहले तक जितनी बार भी भारत ने पाकिस्तान को डोजियर या हमलों में पाकिस्तानी हाथ से जुड़े सबूत सौंपे हैं, तो उन पर कोई एक्शन नहीं लिया गया।
- बात चाहे 26/11 को मुंबई में हुए आतंकी हमले की हो या उरी और पठानकोट हमले की हो, भारत में हुई हर आतंकी घटना के बाद भारत, इस आतंकी देश को सबूत देता आया है, लेकिन कभी उन सबूतों को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पाकिस्तान के लिए डोजियर एक ऐसा शब्द है, जो किसी भी गर्म मुद्दे को ठंडे बस्ते में डालने और लोगों का ध्यान हटाने के लिए काफी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोई टिप्पणी नहीं