गडकरी ने कहा- मैं प्रधानमंत्री की दौड़ में नहीं, संघ का नेता हूं सिर्फ राष्ट्र निर्माण पर ध्यान

https://ift.tt/2GUdOKd

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा, 'मैं प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं। मैं विशुद्ध रूप से संघ का आदमी हूं। मेरे लिए राष्ट्र ही सर्वोपरी है।' प्रधानमंत्री पद के लिए मेरा नाम लेने की बात 'मुंगेरी लाल के हसीन सपने'जैसी है।

गडकरी ने कहा, 'मैं किसी दौड़ में नहीं हूं। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं। मोदी जी ही प्रधानमंत्री हैं और वे ही अगले पीएम बनेंगे। मैं संघ का आदमी हूं। हमारा मिशन केवल राष्ट्र के लिए है। मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार विकास कर रहा है। हम उनके पीछे खड़े हैं। ऐसे में मेरे पीएम बनने का सवाल कहां खड़ा होता है।'

गडकरी ने कहा, मेरी एक बुरी आदत है। मैं 10 लाख मुस्लिमों के सामने भी कहता हूं कि मैं संघ का आदमी हूं। अगर आप चाहते हैं तो मुझे वोट दीजिए। अगर नहीं तो कोई पछतावा नहीं। मेरे अंदर यह कहने की दृढ़ता है। मैं कोई सुनियोजित राजनेता नहीं हूं। मेरे लिए राष्ट्र सर्वोपरी है। मैं उसके लिए काम करता हूं। यह खुश, समृद्ध, मजबूत और दुनिया की आर्थिक शक्ति बनना चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'मैं केवल एक सहयोगी के तौर पर साथ में आया हूं। मुझे जो भी काम दिया जाएगा, वो मैं करूंगा।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Not in race for PM post: Gadkari

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.