सीएम की सभा आज; क्रेन के सहारे पर 'सरकार' का मंच

https://ift.tt/2UiGgbJ

बीड़/खंडवा.संत सिंगाजी ताप परियोजना के पास सिंधखाल में रविवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को सिंगाजी परियोजना की चौथी यूनिट का लोकार्पण कर किसान सम्मेलन में भाग लेंगे। सभा के लिए डोम टेंट लगाया जा रहा है। शुक्रवार को टेंट लगाने में तेज हवा से खूंटियां उखड़ रही थीं।कलेक्टर मौके पर पहुंचे और मशक्कत के बाद टेंट लगाने पर संचालक ने हामी भरी। फिर भी तेज हवा से टेंट न उड़े इसलिए 30 हजार वर्गफीट के डोम को दो भागों में बनाकर बीच में 15 फीट का गैप रखा है।

डोम को दोनों छोर से क्रेन से सहारा दिया है। शनिवार को मप्र पॉवर जनरेटिंग कंपनी व जिला प्रशासन के अफसरों ने तैयारी का जायजा लिया।परियोजना के पास ग्राम सिंधखाल के एक खेत में डोम टेंट लगाने का काम शुक्रवार दोपहर शुरू किया गया। 100 फीट चौड़ा, 300 फीट लंबा व 50 फीट ऊंचा टेंट लगाया जा रहा है। इसमें 10 हजार किसानों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई जाएंगी। हालांकि टेंट संचालक के सुपरवाइजर ने आशंका जताई है कि डोम टेंट काफी वजनी होता है।

इसे लोहे की खूंटी का मजबूत सहारा देना पड़ता है। खेत में खूंटियां मजबूती नहीं दे पा रही हैं। पंडाल के किसी खतरे से बचाने के लिए ही दो क्रेन का इंतजाम करना पड़ा। दोनों छोर पर टेंट को क्रेन से बांध दिया गया है। शनिवार दोपहर एमपीपीजीसीएल एमडी ए.के. नंदा, कलेक्टर विशेष गढ़पाले, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य अफसरों ने हेलीपेड, कंट्रोल रूम व सभास्थल का एक बार फिर निरीक्षण किया। कमियां दूर करने के निर्देश दिए।


नुकीले पत्थरों पर चलकर पहुंचेंगे किसान

जिस खेत में मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा रखी गई है वहां तक पहुंच मार्ग पर एमपीपीजीसीएल द्वारा नुकीले व बड़े पत्थर डाले गए हैं। किसानों को इन पर चलकर सभास्थल पहुंचना पड़ेगा। आसपास के किसानों का कहना था अफसरों को भी इस मार्ग पर पैदल चलकर सभास्थल जाना चाहिए, ताकि उन्हें इसकी तकलीफ पता चल सके। मुख्यमंत्री की सभास्थल से पहले दो किमी मार्ग पर मुख्यमंत्री के फोटो लगे सरकार की योजनाओं के होर्डिंग लगाए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
30 हजार वर्गफीट का बनाया डोम, दोनों छोर पर क्रेन से दिया सहारा ताकि हवा से खतरा ना हो।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.