पाकिस्तानी सैनिकों के साथ डांस कर रहे अभिनंदन के वीडियो का सच
नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लोग भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तान में डांस करने का वीडियो बता रहे हैं।भारत और पाकिस्तान, दोनों जगह सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अभिनंदन ने रिहा होने से पहले पाकिस्तान के फौजी और वायु सेना के अधिकारियों के साथ डांस किया। बीते कुछ घंटों में ही 45 सेकेंड के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर हज़ारों बार शेयर किया जा चुका है और लाखों बार देखा जा चुका है।
सामने आई इस वीडियो सच्चाई
ये वीडियो यू-ट्यूब पर 23 फरवरी को पोस्ट किया गया था, जबकि पाकिस्तान में मिग-21 विमान गिरने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन की गिरफ़्तारी बुधवार, 27 फ़रवरी को हुई थी। वायरल वीडियो की फ्रेम बाई फ़्रेम जाँच करने से ये साफ़ हो जाता है कि वीडियो में जो जवान अभिनंदन की वर्दी से मिलती-जुलती हरी ड्रेस में डांस रहा है, उसके कंधे पर पाकिस्तानी लेबल लगा हुआ है। यानी सोशल मीडिया पर यानी सोशल मीडिया पर किया जा रहा अभिननंद के डांस का दावा फेक है
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोई टिप्पणी नहीं