J&K Encounter Live Updates: दिनभर इंतजार के बाद भी नहीं हो सकी भारतीय विंग कमांडर की वतन वापसी, अभी लगेंगे और भी कई घंटे

https://ift.tt/2SAWCL8

नेशनल डेस्क (अमृतसर). पाकिस्तान में फंसे भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की वापसी में लगातार देरी हो रही है। उन्हें आज दोपहर को ही वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत आ जाना था। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मीडिया रिपोर्ट्स में इस देरी के पीछे पाकिस्तान सरकार की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल अभिनंदन को शाम करीब साढ़े चार बजे तक लाहौर से वाघा सीमा पर पहुंच जाना था, जहां कागजी कार्रवाई और मेडिकल चेकअप के बाद उन्हें भारतीय अधिकारियों के हवाले कर दिया जाता। लेकिन पाकिस्तान की ओर से कागजी कार्यवाही में गड़बड़ी होने की वजह से अबतक उनकी भारत वापसी नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि रात पौने नौ बजे तक अभिनंदन पाकिस्तान के बाटापुर में सेना के कैंप में ही थे, जहां उनका मेडिकल चेकअप किया जा रहा था। ये जगह वाघा बॉर्डर से 10 किलोमीटर दूर है।

अभिनंदन को सौंपने में देरी कर रहा पाकिस्तान

- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कागजी कार्यवाही की वजह से अभिनंदन की वापसी में देर हो रही है। अभिनंदन को सौंपते वक्त पाकिस्तान के तरफ से कुछ कागजात कम थे, जिसके बाद उन्हें फिर से मंगाया गया है। कागजी कार्यवाही पूरी नहीं होने की वजह से अभिनंदन को वतन लौटने में कई घंटे और लग गए।
- इससे पहले अभिनंदन की वापसी को लेकर दिनभर असमंजन के हालात बने रहे। पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने उनकी संसद में कहा था कि दोपहर दो बजे तक अभिनंदन को दोपहर दो बजे तक भारत को सौंप दिया जाएगा। लेकिन पाकिस्तान ने जानबूझकर इसे शाम चार बजे तक बढ़ा दिया। इसके बाद कागजी कार्रवाई में गड़बड़ी की बात सामने आई है।

पूरा देश कर रहा स्वागत का इंतजार

- विंग कमांडर के स्वागत में शाम तक वाघा बॉर्डर पर हजारों लोग ढोल-नगाड़े, पोस्टर और हार-फूल लेकर पहुंच चुके थे। बता दें कि सोमवार को भारतीय सीमा में घुस आए पाकिस्तानी विमानों का पीछा करते हुए अभिनंदन अपने मिग-21 विमान से एलओसी के पार चले गए थे। इसी दौरान उनका विमान क्रैश हो गया था। जिसके बाद वे वहीं पर सेना की गिरफ्त में फंस गए थे। पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा था कि हमारी ओर से शांति के कदम के तौर पर अभिनंदन को शुक्रवार को रिहा कर दिया जाएगा। इससे पहले भारत ने पाक से कहा था कि वह तत्काल और बिना शर्त अभिनंदन को रिहा करे।

भारत के साथ पाकिस्तान कर गया चालाकी

- इससे पहले भारत ने अभिनंदन को वाघा बॉर्डर पर हर दिन होने वाली बीटिंग द रिट्रीट सेरेमेनी से पहले सौंपने को कहा था। पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने खुद संसद में कहा था कि अब 'बीटिंग द रिट्रीट' सेरेमनी के बाद ही अभिनंदन वाघा के रास्ते भारतीय सीमा में दाखिल हो सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Live Encounter in Kupwara district Jammu Kashmir: CRPF lost 4 security personnels: Latest news and updates on encounter with terrorists in kashmir: Dainik Bhaskar Hindi

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.