मुकेश अंबानी ने किया डांस, पत्नी नीता को गुलाब देकर गाना गाया

https://ift.tt/2Vv1zY4

सेंट मोरिट्ज (स्विट्जरलैंड).उद्योगपति मुकेश अंबानी के परिवार में एक बार फिर शहनाई गूंजने लगी है। उनकी बेटी ईशा अंबानी की शादी तीन महीने पहले हुई थी। अब बड़े बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता कीप्री-वेडिंगसेरेमनीगुरुवार को सेंट मोरिट्ज में धूमधाम सेमनाई गई।

मुकेश अंबानी ने पत्नी नीता अंबानी के हाथों में गुलाब का फूल देकर 'ऐ मेरी जोहरा जबी, तू अभी तक है हंसी' गानागाकर डांस भी किया। हालांकि, देश में युद्ध जैसे हालात के चलते बहुत कम लोगों का ध्यान इस ओर गया।प्री-वेडिंग में शाहरुख खान, आमिर खान, एश्वर्या, अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्‌ट, विद्या बालन सहित 300 मेहमान आमंत्रित थे। स्टेज पर पहले आमिर खान और भावी पुत्रवधू श्लोका महेता ने 'आती क्या खंडाला' पर परफॉर्म किया।आकाश का मेहता का विवाह 7 मार्च को मुंबई में होगा। 11 मार्च को रिसेप्शन रखा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता का प्री-वेडिंग समारोह गुरुवार को स्विट्जरलैंड के सेंट मोरिट्ज में धूमधाम से मनाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.