रिपोर्ट में दावा- रावलपिंडी के आर्मी अस्पताल में किडनी का इलाज करा रहा मसूद अजहर
नई दिल्ली. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहररावलपिंडी में आर्मी के अस्पताल में इलाज करा रहा है। भारतीय अफसरों के मुताबिक, मसूद की किडनी खराबहै। इससे पहले शुक्रवार पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने स्वीकार किया था कि अजहर उनके देश में है और बेहद बीमार है।
न्यूज एजेंसी ने सीनियर अफसर के हवाले से बताया कि ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, मसूद पाकिस्तानी सेना के हैडक्वार्टर स्थित अस्पताल में किडनी का इलाज करा रहा है।
कुरैशी ने अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन को दिए इंटरव्यू में कबूल किया था कि जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर देश में ही है। कुरैशी ने मसूद का बचाव करते हुए कहा था कि उसकी तबीयत इतनी खराब है कि वह अपने घर से भी बाहर नहीं निकल सकता। हालांकि, उन्होंने भारत की तरफ से सबूत मुहैया कराए जाने पर मसूद पर कार्रवाई की बात कही थी।
इससे पहले शुक्रवार को ही अमेरिका ने पाक को चेतावनी दी थी। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स (संसद का निचला सदन) के नेता स्टेन होयर ने कहा था कि दोनों देशों के बीच तनातनी की वजह पाक में छिपे आतंकी संगठन हैं, जो भारत पर हमला करते हैं। उन्होंने दोनों देशों से तनाव कम करने के लिए कदम उठाने की अपील की।
पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। जैश आतंकी आदिल अहमद उर्फ वकास कमांडो विस्फोटकों से भरी गाड़ी लेकर जवानों की बस से टकरा गया था। वकास कश्मीर घाटी का ही रहने वाला था। बताया जा रहा है कि जैश सरगना मसूद पिछले चार महीने से रावलपिंडी स्थित पाक आर्मी के अस्पताल में भर्ती है। कुछ दिन पहले उसने एक ऑडियो जारी किया था। इसमें उसने अपने भतीजे उस्मान की मौत का बदला लेने की बात कही थी। उस्मान पिछले साल जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया था।
अजहर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक है। 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले की जैश ने ही जिम्मेदारी ली है। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद से ही भारत में पाकिस्तान से बदला लेने की मांग उठ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी साफ कह चुके हैं कि आतंक के सरपरस्तों से पूरा हिसाब किया जाएगा। यहां तक कि उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपने किए गए वादे पर खरा उतरने की नसीहत दी है।
कोई टिप्पणी नहीं