जाम से बचने को रास्ता बदला, गहरे खड्‌ड में बस गिरने से छह की मौत

https://ift.tt/2UivnH2

उधमपुर.चंदेह गांव में श्रीनगर की एक निजी बस के गहरे खड्‌ड में गिरने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 31 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शुक्रवार की मध्यरात्रि को हुआ। घायलों में से कुछ की हालत अभी भी चिंताजनक है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया था।

  1. पिछले पांच दिनों से बंद जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे शुक्रवार को खुला, लेकिन वाहनों की संख्या ज्यादा होने की वजह से कई जगहों पर जाम लग गया। निजी बस के चालक ने हैवी ट्रैफिक से बचने के लिए लिंक रोड पर बस को उतार दिया।

  2. चंदेह गांव के पास अंधेरे की वजह से ड्राईवर संतुलन ने खो दिया। बस गहरे खड्‌ड में जा गिरी। प्रशासन व पुलिस की टीमों ने बचाव कार्य शुरू किया तो पांच लोगों की मौत मौके पर ही हो चुकी थी जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा।

  3. प. नेपाल में शुक्रवार शाम हुए हादसे में मरने वाले 11 लोगों में सात महिलाएं और एक बच्ची शामिल है। नेपाल पुलिस का कहना है कि जीप दरचुला से दुहु जा रही थी। जीप अचानक रास्ते से उतरकर महाकाली नदी में गिर गई। चालक को इलाज के लिए भारत के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया है।



    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      दुर्घटनाग्रस्त बस

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.