जिस काफिले में थे विंग कमांडर, पहुंचना वाला था वाघा बॉर्डर, लेकिन फिर नहीं लौटे अभिनंदन
नेशनल डेस्क। मिग-21 विमान क्रैश होने के बाद पाकिस्तान में बंदी बनाए गए भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की अभी स्वदेश वापसी नहीं हुई है। उनकी वाघा बॉर्डर के जरिए भारत वापसी होगी। पाकिस्तान से जो काफिला आया उनमें से एक गाड़ी में वो मौजूद है।
पूरा देश कर रहा है स्वागत
विंग कमांडर के स्वागत में यहां लोग ढोल-नगाड़े, पोस्टर और हार-फूल लेकर हजारों लोग पहुंचे। बता दें कि सोमवार को भारतीय सीमा में घुस आए पाकिस्तानी विमानों का पीछा करते हुए अभिनंदन अपने मिग-21 विमान से एलओसी के पार चले गए थे। इसी दौरान उनका विमान क्रैश हो गया था। जिसके बाद वे वहीं पर सेना की गिरफ्त में फंस गए थे। पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा था कि हमारी ओर से शांति के कदम के तौर पर अभिनंदन को शुक्रवार को रिहा कर दिया जाएगा। इससे पहले भारत ने पाक से कहा था कि वह तत्काल और बिना शर्त अभिनंदन को रिहा करे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोई टिप्पणी नहीं