आर्सेनल के खिलाफ चेल्सी 3-1 से आगे, ईडेन हेजार्ड ने पेनल्टी पर गोल किया
आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:
खेल डेस्क.यूएफा यूरोपा लीग के फाइनल में आर्सेनल का मुकाबलाचेल्सीसे हो रहा है। चेल्सी मैच में 3-1 से आगे है। उसके लिए ओलिवर जिरू ने पहला गोल किया। दूसरा गोल पेड्रो ने 60वें मिनट में किया। मैच का तीसरा गोल ईडेन हेजार्ड ने पेनल्टी पर 65वें मिनट में किया। आर्सेनल के लिए पहला गोल इवोबी ने 69वें मिनट में किया।यह मुकाबला अजरबैजान के बाकू में ओलिंपिक स्टेडियम पर खेला जा रहा है।
जिरू के टूर्नामेंट में 11 गोल
जिरू ने 49वें मिनट में हेडर से गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया।जिरू के सीजन में 11 गोल हो गए। 14 साल बाद किसी फुटबॉलर ने यूरोपा लीग में इतने गोल किए। पिछली बार 2005 में न्यूकैसल के लिए खेलते हुए एलन शीएरेर ने 11 गोल किए थे।
हाफटाइम तक दोनों टीमों ने गोल नहीं किया था
हाफटाइम तक दोनों टीमें 0-0 की बराबरी पर थीं। आर्सेनल के पिएरे एमिरक अबुमयांग9वें मिनट में गोल करने से चूक गए। उन्होंने पेनल्टी एरिया के बाहर सेशॉट मारा, लेकिन गेंदगोलपोस्ट के बगल से निकल गया। 39वें मिनट में चेल्सी के ओलिवर जिरू गोल करने से चूक गए। उनके शॉट को आर्सेनल के गोलकीपर पीटर चेक ने रोक लिया।
आर्सेनल की नजर पहली खिताबी जीत पर
एक तरफ आर्सेनल की नजर पहली खिताबी जीत पर है। वहीं, चेल्सी दूसरी बार खिताब जीतना चाहेगा। वह पिछली बार 2013 में फाइनल जीता था। वहीं, आर्सेनल की टीम 2000 में फाइनल हार गई थी। पहली बार यूरोपा लीग और चैम्पियंस लीग के फाइनल में चारों टीमें इंग्लैंड की ही हैं। चैम्पियंस लीग का फाइनल 1 जून को टॉटेनहैम हॉटस्पर और लिवरपूल के बीच खेला जाएगा।
आर्सेनल के पीटर चेक 2013 में चेल्सी के लिए फाइनल खेल चुके हैं
आर्सेनल के गोलकीपर पीटर चेक दूसरी बार फाइनल खेल रहे हैं। इससे पहले वे चेल्सी के लिए 2013 में खेले थे। वे पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो इंग्लैंड के किसी क्लब की ओर से खेले और फिर उसी क्लब के खिलाफ फाइनल खेला हो।
1 - Petr Cech is the first player to play both for and against the same English team in a major UEFA European final (for Chelsea in 2013, against them in 2019). Mixed. #UELfinal #CHEARS pic.twitter.com/tVAx6Q6M9a
— OptaJoe (@OptaJoe) May 29, 2019
सुरक्षा कारणों से नहीं खेले हेनरिक
आर्सेनल के मिडफील्डर हेनरिक मखीतार्यन ने इस मैच में नहीं खेलने का फैसला किया। उन्होंने अजरबैजान और अपने देश अर्मेनिया के बीच राजनीतिक विवाद के कारण यह फैसला किया। मखीतार्यन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई। यह पहला मौका नहीं है जब उन्होंने आर्सेनल के किसी मैच में नहीं खेलने का फैसला किया। इससे पहले अजरबैजान के क्लब काराबाग के खिलाफ ग्रुप दौर में भी वे नहीं खेले थे।
दोनों टीमें सीजन में तीसरी बार आमने-सामने
आर्सेनल की टीम को 19 साल पहले फाइनल में तुर्की के क्लब ग्लातासारे ने हराया था। वहीं, चेल्सी ने 6 साल पहले पुर्तगाल के क्लब बेनफिसा को हराकर खिताब अपने नाम किया था। चेल्सी और आर्सेनल के बीच अब तक 197 मैच खेले गए। इसमेंआर्सेनल ने 77 और चेल्सी ने 63 मुकाबले जीते। 57 मैच ड्रॉ रहे। इस सीजन में दोनों टीमें तीसरी बार आमने-सामने है। इससे पहले प्रीमियर लीग में दोनों ने एक-एक मैच अपने नाम किया था।
🔵 Strongest team on show? 🔴#UELfinal pic.twitter.com/NnqpoPuy5z
— UEFA Europa League (@EuropaLeague) May 29, 2019
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं