एस जयशंकर के विदेश मंत्री बनते ही बेटे ने कहा- अब कोई मुझे पासपोर्ट बनवाने के लिए मत कहना
आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:
नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में हुए समारोह में 57 मंत्रियों के साथ शपथ ली। मंत्रिमंडल में सबसे चौंकाने वाला चेहरा एस जयशंकर का रहा। वे 2015 से 2018 तक विदेश सचिव रह चुके हैं। उन्होंने विदेश मंत्री के पद की शपथ ली। पिता के विदेश मंत्री बनने के बाद उनके बेटे ध्रुव जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि अब कोई मुझे पासपोर्ट बनवाने के लिए मत कहना।
ध्रुव जयशंकर ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ''इससे पहले कि कोई मुझे इस बारे में कहे, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि पासपोर्ट बनवाने या वीजा के लिए मैं कोई मदद नहीं करूंगा। नही किसी के विदेशी जेल में रहने की समस्या का सामाधान कर पाऊंगा। मेरे पास अपनी बहुत सारी समस्याएं हैं (जेल के अलावा, मैं इन सब से दूर रहना चाहता हूं)।''
And before anyone asks, I can absolutely not help anyone with their passport, visa, or getting-you-out-of-a-foreign-prison problems.
— Dhruva Jaishankar (@d_jaishankar) May 31, 2019
I have plenty of those problems myself (other than the prisons - I try to stay clear of those).
ट्वीट पर आईं प्रतिक्रियाएं
ध्रुव जयशंकर के इस ट्वीट पर कई प्रतिक्रियाएं आईं हैं। एक यूजर ने कहा कि शायद अब यह आपके साथ होने वाला है। बेस्ट ऑफ लक! वहीं, दूसरे यूजर ने कहा- हाहाहाहा, अब लगातार आपके साथ ऐसा होगा।
राज्यसभा सदस्य के तौर पर रहेंगे मंत्री
जयशंकर ने लोकसभाचुनाव नहीं लड़ा था, ऐसे में वे राज्यसभा सदस्य के तौर पर मंत्री रहेंगे। वे प्रधानमंत्री मोदी के भरोसेमंद माने जाते हैं। वे 1977 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं। उन्होंने अमेरिका के साथ परमाणु डील का रास्ता साफ करने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की जगह ली है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं