नॉन एसी के टिकट पर 15 रुपए, एसी क्लास पर 30 रु सर्विस चार्ज कल से लागू होगा

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

नई दिल्ली. आईआरसीटीसी के जरिए ट्रेन टिकट बुकिंग पर 1 सितंबर से सेवा शुल्क (सर्विस चार्ज) लगेगा। नॉन एसी के टिकट पर 15 रुपए और एसी क्लास पर 30 रुपए चार्ज लगेगा। जीएसटी अलग से लागू होगा। आईआरसीटीसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आईआरसीटीसी इंडियन रेलवे की केटरिंग, ट्यूरिज्म और ऑनलाइन टिकटिंग यूनिट है।

पहले 20 रुपए और 40 रुपए चार्ज लगता था
सरकार ने 3 साल पहले आईआरसीटीसी के जरिए ट्रेन टिकट बुकिंग पर सर्विस चार्ज खत्म कर दिए थे। डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के मकसद से ऐसा किया गया। उस वक्त नॉन-एसी के टिकट पर 20 रुपए और एसी पर 40 रुपए चार्ज लगता था।

सर्विस चार्ज खत्म करने से इंटरनेट टिकट रेवेन्यू 26% घट गया था
नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद आईआरसीटीसी ने जून 2017 तक के लिए सर्विस चार्ज में छूट दी थी। बाद में इसे आगे बढ़ाती रही। रेलवे बोर्ड अब सर्विस चार्ज फिर से शुरू करने की मंजूरी दे चुका है। अधिकारियों का कहना है कि सर्विस चार्ज हटाने की वजह से वित्त वर्ष 2016-17 में इंटरनेट टिकट रेवेन्यू 26% घट गया था।

DBApp



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Railway Ticket Service Charge Update: IRCTC Railway To Restore Service Charges on E-Tickets From September 1

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.