300 करोड़ में बनी प्रभास-श्रद्धा की 'साहो' को नहीं मिली दर्शकों की सराहना

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

रेटिंग 2.5/5
स्टारकास्ट प्रभास, श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश
निर्देशक सुजीत
निर्माता

वी. वामसी कृष्ण रेड्डी, प्रमोद उप्पलपति, भूषण कुमार

जॉनर एक्शन थ्रिलर
संगीत तनिष्क बागची, गुरु रंधावा
अवधि 174 मिनट

बॉलीवुड डेस्क.एक्शन जॉनर की फिल्मों का बुनियादी कायदा है किहैरतअंगेज स्टंट, हड्डियों का चूरमा और खून से सने विलेन की मौजूदगी के बावजूद इमोशन का सुर बिगड़ना नहीं चाहिए।फिल्म को हर हाल में इंटेंस इमोशन का साथ मिलना ही चाहिए, तभी वह दिल को छू पाती है। इसकी बेहतरीन मिसाल 'गजनी' थी जिसमें शॉर्ट टर्म मैमोरी लॉस वाले नायक के रिवेंज-ड्रामा ने दिल को छुआ था। फिल्म समीक्षकों ने साहो को 1.5 से 2.5 तक की रेटिंग दी है।

'साहो' एक्शन के साथ-साथ थ्रिलर फिल्म भी है। ऐसे में इसके ऊपर रहस्य से लबरेज रहने की दोहरी जिम्मेदारी थी। यंग एज के राइटर और डायरेक्टर सुजीत के कंधे दोहरे दबाव के आगे पूरी तरह झुक गए। उनकी फिल्म न तो इंटेंस हो पाई और न ही दिलचस्प।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Prabhas Shraddha Kapoor Starer Saaho Movie Review

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.