दूसरे दिन की पहली गेंद पर ऋषभ पंत आउट, होल्डर ने अपना चौथा विकेट लिया

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

जमैका.वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में भारत की शुरुआत खराब रही। ऋषभ पंत दिन की पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने उन्हें आउट कर अपना चौथा विकेट हासिल किया।फिलहालहनुमा विहारी और रविंद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले कप्तानविराट कोहली ने 76 और मयंक अग्रवाल ने 55 रन की पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। मैच में पहले दिन भी भारत की शुरुआत खराब रही। ओपनर लोकेश राहुल 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें होल्डर ने रहकीम कॉर्नवॉल के हाथों कैच कराया। होल्डर विंडीज के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे।

कॉर्नवॉल ने पुजारा को आउट किया

केएल राहुल ने आउट होने से पहले टेस्ट में 2 हजार रन पूरे किए। वे ऐसा करने वाले 39वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।विंडीज के लिए 143 किलो और 6 फीट 5 इंच के कॉर्नवाल ने डेब्यू किया। वे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले दुनिया के सबसे ज्यादा वजनी खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंनेचेतेश्वर पुजारा (6) को आउट कर विंडीज को दूसरी सफलता दिलाई। पुजारा पिछले टेस्ट में भी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके थे। एंटीगुआ में पहली पारी में उन्होंने 2 और दूसरी पारी में 25 रन बनाए थे।

पिछले मैच में शतक लगाने वाले रहाणे 24 रन पर आउट

इसके बाद कोहली ने मयंक के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। मयंक को होल्डर ने आउट किया। 115 रन पर तीन विकेट गिर जाने के बाद कोहली ने रहाणे के साथ 49 रन जोड़े। पिछले मैच में शतक लगाने वाले रहाणे इस बार कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। वे 24 रन बनाकर केमार रोच की गेंद पर आउट हुए। कोहली ने इसके बाद अपना अर्धशतक पूरा किया। वे पहले दिन आउट होने वाले भारत के आखिरी बल्लेबाज रहे। उन्हें होल्डर ने पवेलियन भेजा।

हनुमा-पंत ने अर्धशतकीय साझेदारी की

कोहली के आउट होने के बाद हनुमा विहारी ने पारी को संभाला। उन्होंने ऋषभ पंत के साथ छठे विकेट के लिए नाबाद 62 रन की साझेदारी की। हनुमा ने पिछले मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया था।

पहले बल्लेबाजी में कोहली का बेहतरीन रिकॉर्ड

कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम के का टेस्ट में पहले बल्लेबाजी का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। टीम इंडिया ने 28 मैचों में पहले बल्लेबाजी की, इनमें 22 में उसे जीत मिली और 4 मैच ड्रॉ रहे। भारत को एकमात्र हार इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 2018 में मिली थी।

मैच जीतने पर कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन सकते हैं
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम 48वां टेस्ट खेलेगी। इस दौरान 47 मैच में भारत को 27 टेस्ट में जीत मिली। टीम इंडिया अगर यह मैच जीत लेती है तो कोहली सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय कोहली बन जाएंगे। फिलहाल वे धोनी के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम 60 टेस्ट में 27 जीती थी।

स्कोरकार्ड : भारत पहली पारी

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
लोकेश राहुल कै. कॉर्नवॉल बो. होल्डर 13 26 2 0
मयंक अग्रवाल कै. कॉर्नवॉल बो. होल्डर 55 127 7 0
चेतेश्वर पुजारा कै. ब्रूक्स बो. कॉर्नवॉल 6 25 0 0
विराट कोहली कै. हैमिल्टन बो. होल्डर 76 163 10 0
अजिंक्य रहाणे कै. हैमिल्टन बो. रोच 24 55 4 0
हनुमा विहारी नाबाद 42 80 8 0
ऋषभ पंत नाबाद 27 64 2 1

रन : 264/5, ओवर : 90, एक्स्ट्रा : 21.

विकेट पतन : 32/1, 46/2, 115/3, 164/4, 202/5.

गेंदबाजी : केमार रोच: 19-7-47-1, शेनॉन गेब्रियल: 12-0-57-0, जेसन होल्डर: 20-6-39-3, रहकीम कॉर्नवॉल: 27-8-69-1, रोस्टन चेज: 12-4-31-0.

DBApp



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
हनुमा विहारी और ऋषभ पंत के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई।
India vs West Indies (IND vs WI), 2nd Test Day 2 Live; Cricket Score News Update Jamaica IND Vs WI, 2nd Test Day 2
India vs West Indies (IND vs WI), 2nd Test Day 2 Live; Cricket Score News Update Jamaica IND Vs WI, 2nd Test Day 2
India vs West Indies (IND vs WI), 2nd Test Day 2 Live; Cricket Score News Update Jamaica IND Vs WI, 2nd Test Day 2

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.