भास्कर ऐप को न्यूज ऐप ऑफ द इयर अवॉर्ड
आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:
भोपाल. दैनिक भास्कर समूह के ऐप को 'न्यूज ऐप ऑफ द इयर' अवॉर्ड दिया गया है। ऐडवर्टाइजिंग, डिजिटल मीडिया और मार्केटिंग जगत की एजेंसी एफेक्स (एएफएक्यूएस) ने गुरुवार शाम गुड़गांव में हुई तीसरी डिजिपब अवॉर्ड्स सेरेमनी में यह अवॉर्ड दिया।
सबसे तेज खबरें, बड़ी घटनाओं के सटीक विश्लेषण, हर आयु वर्ग के पाठकों को लगातार अपडेट करने की शैली, ऐप का व्यवस्थित लेआउट, आसान नेविगेशन के साथ-साथ न्यूज ब्रीफ, ऑडियो-वीडियो बुलेटिन जैसी प्रॉपर्टीज और ओरिजिनल कंटेंट के कारण भास्कर एप को भारतीय भाषाओं की श्रेणी में यह सम्मान मिला।
इसके लिए हम उन करोड़ों पाठकों को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने डिजिटल मीडिया और हिंदी में भास्कर की ताकत को समझा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं