चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा 7 दिन बाद राजस्थान में मिली, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा- कब तक पेश करेंगे
आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:
शाहजहांपुर.पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री औरभाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद पर शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा को पुलिस ने बरामद कर लिया है। सात दिन से लापता छात्रा शुक्रवार कोराजस्थान में एक युवकके साथ मिली। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए वकील से पूछा- लड़की अभी कहां है? उसे कब तक पेश किया जा सकता है? कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से छात्रा की लोकेशन के बारे में जानकारी मांगीहै।
एसएस लॉ कॉलेज की छात्रा 23 अगस्त को हॉस्टल से गायब हो गई थी। यह कॉलेज चिन्मयानंद का है। छात्रा के पिता ने स्वामी चिन्मयानंद पर अपहरण और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया था। पुलिस छात्रा को शाहजहांपुर लेकर आएगी। पुलिस ने गुरुवार को छात्रा का पोस्टर जारी किया था।
प्रियंका गांधी ने मामले को लेकर योगी सरकार को घेरा
छात्रा कावीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सुर्खियों में आया था। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट करयोगी सरकार पर हमला बोला। उधर, छात्रा के पिता की शिकायत केबादचिन्मयानंद के वकील ने भी अज्ञात पर पांच करोड़ की रंगदारी मांगने औरब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्टदर्ज कराई थी।वकील ने कहा था कि स्वामी चिन्मयानंद को साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है। वे निर्दोष हैं। हालांकि, स्वामी चिन्मयांनद का इस विषय में कोई बयान नहीं आया।
वीडियो में जैसा छात्रा ने कहा-
मैं एसएस लॉ कॉलेज में पढ़ती हूं। एक बहुत बड़ा नेता बहुत लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है। मुझे और मेरे परिवार को भी जान से मारने की धमकी देता है। मैं इस टाइम कैसे रह रही हूं, मुझे ही पता है। मोदी जी प्लीज... योगी जी प्लीज मेरी हेल्प करिए आप। वह संन्यासी, पुलिस और डीएम सबको अपनी जेब में रखता है। धमकी देता है कि कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता। मेरे पास उसके खिलाफ सारे सबूत हैं। आपसे अनुरोध है कि मुझे इंसाफ दिलाएं।'
In Shahjahanpur episode the girl has been located by Shahjahanpur police in Rajasthan along with her friend.
— UP POLICE (@Uppolice) August 30, 2019
Necessary legal action is being taken.
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं