एयर स्पेस बंद करने की पाक की धमकी पर उड्डयन मंत्री पुरी ने कहा- इस चुनौती से निपटने का इंतजाम करेंगे
आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:
नई दिल्ली. पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के लिए अपना एयर स्पेस पूरी तरह बंद करनेकी बात कही है। पाकिस्तान के इस बयान के बाद गुरुवार को भारत के उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इस चुनौती से निपटने का इंतजाम किया जाएगा। पुरी ने कहा कि हमने हाल में ही इस तरह का अनुभव किया था और इस तरह की चुनौती से निपटने के लिए हम वैकल्पिकव्यवस्था स्थापित करेंगे।
दरअसल हाल ही में पाकके विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मो. फैसल ने कहा था किहम भारत के लिए एयर स्पेस पूरी तरह बंद कर देंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बादपाक ने 28 से 31 अगस्त तक कराची एयर स्पेस में 3 एविएशन रूट्स को बंद कर दिया। अब तक इस प्रतिबंध का असर भारतीय फ्लाइट्स पर नहीं पड़ा है, लेकिन पाकिस्तान सरकार एयर रूट्स कोपूरी तरह से बंद करने परविचार कर रही है।
इस मुद्दे पर हम लगातार बातचीत कर रहे हैं- पुरी
पुरी ने कहा- हर देश अपने हिसाब से कदम उठाता है और उपाय करता है। हम भी ऐसी स्थिति से निपटने के लिए उपाय करेंगे और जरूरी कदम उठाएंगे। मैं समझता हूं कि जिस तरह का बयान दिया गया है, उसे वहां पर कई लोग दे रहे हैं। मैं आपको केवल यही बता सकता हूं कि सचिव और मैं लगातार इस विषय पर बात कर रहे हैं। हम इस मामले में किसी तरह के डेवलपमेंट की उम्मीद नहीं कर रहे हैं और हो सकता है कि ऐसा न भी हो।
फवाद चौधरी ने कहा था- इमरान एयर स्पेस बंद करने पर विचार कर रहे हैं
इमरान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने मंगलवार को कहा था कि प्रधानमंत्री खुद भारत के लिए एयर स्पेस बंद करने पर विचार कर रहे हैं। फवाद ने ट्वीट किया- मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में यह सुझाव दिया गया है कि अफगानिस्तान और भारत के बीच व्यापार के लिए पाकिस्तान की जमीन का इस्तेमाल करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए। उन्होंने कहा कि इन फैसलों के लिए कानूनी औपचारिकताओं पर विचार किया जा रहा है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरुआत की है और हम इसे पूरा करेंगे।
पाक ने 139 दिन तक एयर स्पेस बंद किया था
26 फरवरी को बालाकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था। जिसे 139 दिन बाद 18 जुलाई को फिर खोल दिया गया था। एयरस्पेस बंद होने के दौरान यूरोप और खाड़ी देशों की ओर जाने वाली सभी फ्लाइट गुजरात के ऊपर से अरब सागर पार करते हुए जा रही थीं। इस दौरान एयर इंडिया को 500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं