पीयूष गोयल ने कहा- फिट रेलवे, फिट इंडिया कार्यक्रम शुरू हो, रेल परिसरों में भी जिम होने चाहिए

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट को सफल बनाने के लिए सरकार के मंत्री अलग-अलग आइडिया दे रहे हैं। इनमें सबसे नया नाम है रेल मंत्री पीयूष गोयल का। शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान गोयल ने कहा कि रेलवे के कर्मचारियों, उनके बच्चों और आम लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए अब रेलवे परिसरों में भी जिम और फिटनेस सेंटर खुलने चाहिए।

गोयल ने यह बयान राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से नवाजे जा चुके रेसलर बजरंग पूनिया और अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित करने के दौरान कही। रेल मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, गोयल ने मिनिस्ट्री के अफसरों को 'फिट रेलवे, फिट इंडिया' अभियान शुरू करने के लिए कहा। इसके अलावा उन्होंने रेलवे से जुड़े कर्मचारियों को फिटनेस कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए भी कहा।

रेलवे में कार्यरत खिलाड़ियों का सम्मान हुआ
पीयूष गोयल ने राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान पाने वाले पूनिया को 7.5 लाख रुपए का चेक दिया। इसके अलावा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित एस भास्करन, सोनिया लाथेर, चिंग्लेनसना सिंह कंगुजम और पूनम यादव को 5-5 लाख रुपए के चेक दिए। इसके अलावा ध्यानचंद पुरस्कार पाने वाले टेनिस खिलाड़ी नितेन किर्तने को भी 5 लाख का चेक दिया।
रेलवे काफी लंबे समय से लोकप्रिय खिलाड़ियों को नौकरियां देता रहा है। अब तक रेलवे से जुड़े लोगों को 23 पद्मश्री, 166 अर्जुन अवॉर्ड्स, 11 ध्यानचंद, 9 द्रोणाचार्य और 6 राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड दिए जा चुके हैं। इस साल भी रेलवे के छह कर्मचारियों ने खेल से जुड़े अवॉर्ड जीते हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Fitness centres should be opened in Railway premises says Railway Minister Piyush Goyal

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.