वेस्टइंडीज ने टॉस जीता, भारत की पहले बल्लेबाजी; टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

खेल डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार से जमैका के सबीना पार्क में खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज के पहले टेस्ट में 318 रन से जीत दर्ज की थी। वह दूसरा टेस्ट जीतकर या ड्रॉ कराकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। भारतीय टीम विंडीज के खिलाफ लगातार 7 सीरीज जीत चुकी है। उसे पिछली बार सीरीज में हार 2002 में मिली थी। तब विंडीज 5 टेस्ट की सीरीज 2-1 से जीता था।

भारत vs वेस्टइंडीज सीरीज हेड टू हेड

सीरीज भारत जीता वेस्टइंडीज जीता ड्रॉ
23 9 12 2
12 (वेस्टइंडीज में) 4 7 1

मैच जीतने पर कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन सकते हैं
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम 48वां टेस्ट खेलेगी। इस दौरान 47 मैच में भारत को 27 टेस्ट में जीत मिली। टीम इंडिया अगर यह मैच जीत लेती है तो कोहली सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय कोहली बन जाएंगे। फिलहाल वे धोनी के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम 60 टेस्ट में 27 जीती थी।

कोहली 2014 में टेस्ट में कप्तान बने थे
कोहली को पहली बार टेस्ट में ही कप्तानी मिली थी। 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही धोनी ने टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके बाद कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज जीती। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।2016 में कोहली को भारतीय वनडे और टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था।

पिच और मौसम रिपोर्ट : जमैका में मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। तापमान 26 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। पिच से पहले तेज गेंदबाजों को मदद मिलती थी, लेकिन अब स्लो हो गई है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इस मैदान पर खेले गए 51 मैच में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 21 बार जीती। 16 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती। 14 मैच ड्रॉ रहे।

भारत टेस्ट चैम्पियनशिप में 60 पॉइंट के साथ टॉप पर
विंडीज की टीम भारत के खिलाफ अंतिम 22 टेस्ट मैचों में से एक भी नहीं जीत सकी है। 13 में उसे हार मिली है जबकि 9 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत यदि यह सीरीज जीत लेता है तो विंडीज में लगातार चौथी सीरीज पर कब्जा कर लेगा। दोनों टीमों के बीच यह ओवरऑल 24वीं टेस्ट सीरीज है। विंडीज की टीम ने 12 जबकि टीम इंडिया ने 9 सीरीज जीती है। 2 सीरीज ड्रॉ रही हैं। यह सीरीज टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत दोनों की पहली सीरीज है। टीम इंडिया 60 पॉइंट के साथ टॉप पर है। विंडीज की टीम खाता नहीं खोल सकी है।

इस मैदान पर विंडीज ने हमें 6 बार हराया है, अंतिम 3 मैच में से हमें 2 में जीत मिली
किंग्सटन मैदान पर विंडीज का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ अच्छा है। दोनों के बीच अब तक इस मैदान पर कुल 12 मैच खेले गए हैं। टीम इंडिया ने सिर्फ दाे जबकि विंडीज ने 6 मैच जीते हैं। 4 मैच ड्रॉ रहे। अंतिम तीन मैचों की बात करें तो इसमें से टीम इंडिया ने दो मैच जीते जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। अंतिम बार दोनों टीमों के बीच जुलाई 2016 में कोई मुकाबला खेला गया था, तब यह मैच बराबरी पर छूटा था।

पहले टेस्ट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने 18 विकेट लिए थे, इशांत को 8 विकेट
दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को अपने तीन तेज गेंदबाजों इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी से फिर अच्छेप्रदर्शन की उम्मीद होगी। तीनों गेंदबाजों ने पहले टेस्ट में 20 में से 18 विकेट लिए थे। इशांत ने 8 जबकि बुमराह ने 6 विकेट लिए थे। बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा को दो विकेट मिले थे। मैच में प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम है। मयंक अग्रवाल और रिषभ पंत को अपना खेल सुधारना होगा।

दोनों टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट, डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, जॉन कैम्पबेल, रोस्टन चेस, रहकीम कॉर्नवॉल, जैहमर हैमिल्टन, शेनॉन गेब्रियल, शिमरॉन हेटमायर, शाई होप, केमो पॉल, केमार रोच।

DBApp



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
India vs West Indies (IND vs WI), 2nd Test Day 1 Live; Cricket Score News Update Jamaica IND Vs WI, 2nd Test Day 1
India vs West Indies (IND vs WI), 2nd Test Day 1 Live; Cricket Score News Update Jamaica IND Vs WI, 2nd Test Day 1

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.