अंतरिक्ष में घूमना सिर्फ अमीरों के बूते की बात, 90 मिनट के लिए चुकाने होंगे 1.7 करोड़ रु.
आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:
इंटरनेशनल डेस्क. भारत काचंद्रयान-2 मिशन 7 सितंबर को चंद्रमा पर लैंड करेगा। इसके साथ ही अंतरिक्ष में जाने के कई आयाम खुलेंगे। नासा इस साल की शुरुआत में ही इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर प्राइवेट एस्ट्रोनॉट्स को भेजने की बात कह चुका है। कई कंपनियां जल्द ही स्पेस ट्रैवल शुरू करने की बात कह रही हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो अंतरिक्ष में घूमना अभी भी अमीरों के बूते की बात रहेगी। स्पेस में सबसे कम कीमत में सैर कराने का दावा रिचर्ड ब्रेन्सन के मालिकाना हक वाली वर्जिन गैलेक्टिक ने किया है। यह 90 मिनट की अंतरिक्ष की सैर के लिए 2.5 लाख डॉलर (करीब 1.72 करोड़ रुपए) चार्ज करेगी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं