मिट्टी के गणेश, आस्था के साथ प्रकृति की भी रक्षा
आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:
भोपाल/नई दिल्ली. घर-घर में विराजेंगे श्रीगणेश। आइए इस सालभी हम मिट्टी के ही गणेश की स्थापना करें। दैनिक भास्कर पिछले कई वर्षों से 'मिट्टी के गणेश, घर में ही विसर्जन' का अभियान चला रहा है। मिट्टी सबसे पवित्रतत्व है और यह पानी में शीघ्र ही घुलकर अपने मूल रूप में आ जाती है। भास्कर समूह अपने करोड़ों पाठकों से आग्रह करता है कि इस बार भी हम मिट्टी के गणेश की ही स्थापना करें।
इससे हमारी आस्था-परंपरा बनी रहेगी और नदी, तालाब भी प्रदूषित होने से बचे रहेंगे। मिट्टी के ही गणेश-घर में ही विसर्जन के विनम्र आग्रह के साथ भास्कर परिवार…
मिट्टी के गणेश की स्थापना के फोटो आप 9200001174 पर हमें वॉट्सअप कर सकते हैं। चुनिंदा तस्वीरों को अखबार में प्रकाशित किया जाएगा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं