आचार संहिता के चलते मोदी की फोटो लगे टिकट वापस लेगा रेलवे

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

नई दिल्ली. रेलवे ने आचार संहिता के चलते बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वाले टिकटों को वापस लेने का फैसला किया है। शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जारी एक प्रचार अभियान के तहत रेलवे ने प्रधानमंत्री की फोटो लगे टिकट जारी किए थे।


सूत्रों के मुताबिक, रेलवे का मोदी की फोटो लगे टिकटों का इस्तेमाल न करने का शासनादेश तृणमूल कांग्रेस की आपत्ति के एक दिन बाद आया है। इससे पहले मंगलवार को तृणमूल ने इन टिकटों के लेकर चुनाव आयोग के पास आपत्ति दर्ज कराई थी। तृणमूल का कहना है कि इस तरह के टिकट जारी करना आचार संहिता का उल्लंघन है।

चुनाव आयोग से नहीं मिला कोई आदेश- रेलवे

रेलवे ने इस तरीके के करीब 1 लाख टिकट छपवाए गए थे। इनमें से कुछ बाकी रह गए हैं। रेलवे अफसर के मुताबिक, रेलवे ने अपने सभी 17 जोन में प्रधानमंत्री की फोटो लगे टिकटों का इस्तेमाल न करने का आदेश दिया है। हालांकि, अफसर का कहना है कि यह शासनादेश कार्रवाई है, हमें चुनाव आयोग से इस मामले में कोई भी आदेश नहीं मिला।

वोटरों को प्रभावित किया जा रहा-तृणमूल

चुनाव आयोग को लिखे पत्र में तृणमूल में कहा था, हम यह देखकर हैरान हैं कि आचार संहिता लागू होने के बाद रेलवे ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों वाले टिकट, जिनमें मोदी की फोटो है, वे जारी किए जा रहे हैं। इनसे वोटरों को प्रभावित करने का काम किया जा रहा है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
प्रतीकात्मक चित्र।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.