पांच अवार्ड्स के साथ मेघना गुलजार की राज़ी बेस्ट फिल्म, आलिया और रणबीर कपूर श्रेष्ठ कलाकार
आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:
बॉलीवुड डेस्क.मुबंई के बीकेसी स्थित जियो गार्डन में शनिवार को 64वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2019 दिए गए। शाहरुख खान और राज कुमार राव ने समारोह को होस्ट किया। राजी और अंधाधुन ने बेस्ट फिल्म का खिताब जीता, वहीं रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेस्ट एक्टर्स (पॉपुलर) का अवॉर्ड अपने नाम किया।
Check out the complete list of winners of the 64th #VimalFilmfareAwards.#VimalElaichi https://t.co/mbmDL8SDvT
— Filmfare (@filmfare) March 23, 2019
संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' को सबसे ज्यादा 17 नॉमिनेशन मिले थे। फिल्म ने इसमें से 4 कैटेगरी बेस्ट एक्टर(रणवीर सिंह), बेस्ट म्यूजिक एलबम, बेस्ट प्लेबैक सिंगर सहित बेस्ट कोरियोग्राफी का खिताब हासिल किया। मेघना गुलजार की आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'राजी' को 15 नॉमिनेशन मिले थे, जिसमें से फिल्म ने बेस्ट एक्टर(आलिया भट्ट) और बेस्ट डायरेक्टर सहित कुल 5 कैटेगरी में अवॉर्ड्स जीते। क्राइम थ्रिलर 'अंधाधुन' और 'बधाई हो' को 11-11 नॉमिनेशन मिले थे।
समारोह में नीता संधु, मौनी रॉय, जाह्नवी कपूर, विक्की कौशल, रणवीर सिंह और कृति सेनन जैसे सितारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं । वहींरेड कार्पेट पर राजकुमार राव, जैकी श्रॉफ, पत्रलेखा, गुलजार, निखिल आडवाणी, उर्वशी रौतेला जैसी हस्तियों का जलवा देखने लायक था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं