फुटबॉल क्लब ने पेड़ को आधिकारिक फैन घोषित किया, सदस्यता कार्ड और जर्सी भी दी
आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:
खेल डेस्क. 'द रेसिस्टेंसिया स्पोर्ट क्लब' पराग्वे के सेकंड डिविजन की फुटबॉ़ल टीम है। क्लब ने अपने स्टेडियम में लगे एक पेड़ को आधिकारिक फैन घोषित किया। रेसिस्टेंसिया ऐसा करने वाला दुनिया का पहला क्लब बन गया। उसने पेड़ को सदस्यता कार्ड और टीम की आधिकारिक जर्सी भी दी। यह पेड़ क्लब के जितना ही पुराना है। टीम और उसके फैन्स इसे अपने इतिहास का हिस्सा ही मानते हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं