आईपीएल से आए जडेजा-चहल समेत 10 बेहतरीन खिलाड़ी, इनमें बुमराह टॉप पर

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

खेल डेस्क. आईपीएल के 12वें सीजन की शुरुआत 23 मार्च से हो जाएगी। अब तक 11 सीजन में इस टी-20 लीग ने भारत को कई खिलाड़ी दिए। लीग ने काफीखिलाड़ियों के करियर को भी संवारा। इनमें कुछ ऐसे खिलाड़ी दिए, जिन्होंने टीम इंडिया में लंबे समय के लिए अपना स्थान बनाया। उनमें जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा और यूसुफ पठान का नाम मुख्य तौर पर सामने आता है। बुमराह तो दुनिया के नंबर एक वनडे गेंदबाज भी हैं।

पठान पहले सीजन, तो जडेजा दूसरे सीजन की खोज माने जाते हैं। इन्हीं नामों में अंबाती रायडू भी एक हैं, जिनका करियर आईपीएल से ही पटरी पर लौटा। वे 2007 में घरेलू मैच में डेब्यू कर चुके थे, लेकिन आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन की बदौलत 2013 में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
IPL 2019 Analysis of Indian player performance and international career

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.