दजला नदी में नाव पलटने से 19 बच्चों समेत 94 की मौत, कुर्दिश नया साल मनाने जा रहे थे
आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:
बगदाद. इराक के मोसुल में दजला (टिग्रिस) नदी में नाव पलटने से 94 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। ये लोग कुर्दिश नया साल (नौरोज) मनाने जा रहे थे। इसके चलते प्रधानमंत्री अदेल अब्देल महदी ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं