इन 12 परिवारों के हाथ में घूमती रही है महाराष्ट्र में सत्ता की चाबी
आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:
महाराष्ट्र वह राज्य है, जहां देश के संभवत: सबसे ज्यादा राजनीतिक परिवार सक्रिय हैं। डेमोक्रेटिक वंशवाद की दूसरी कड़ी में आज पढ़िए...इन 12 दिग्गज परिवारों से जुड़े 43 चेहराें को। पवार, ठाकरे से लेकर चव्हाण और पाटिल तक...ये वे परिवार हैं, जिनके हाथ में महाराष्ट्र की सत्ता की चाबी घूमती रहती है। इन चेहरों के दबदबे और रुतबे का अंदाजा इसी से लगा लीजिए कि यहां कई सीटों पर तो कई परिवार दशकों से काबिज हैं। जैसे बारामती...यह सीट 27 साल से पवार परिवार के पास है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं