मोदी ने राष्ट्रीय दिवस पर पाक को शुभकामनाएं दीं, कहा- शांति के लिए मिलकर काम करें

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

नई दिल्ली.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान को संदेश भेजकर पड़ोसी मुल्क के राष्ट्रीय दिवस पर वहां के लोगों को शुभकामनाएं दीं। मोदी ने अपने संदेश में लिखा, "मैं पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर पाकिस्तान के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। ये वक्त है कि उप-महाद्वीप के लोग मिलकर आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण में क्षेत्र को लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण और समृद्ध बनाने के लिए काम करें।''

इमरानने भी ट्वीट करके कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से संदेश मिला है।इमरान ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ''मैं मोदी के संदेश का स्वागत करता हूं। हम पाकिस्तान दिवस मना रहे हैं, मुझे विश्वास है कि यह वक्त भारत के साथ व्यापक बातचीत और सभी मुद्दों को निपटाने का है, खासतौर पर कश्मीर मुद्दा। हमारे सभी लोगों में शांति और समृद्धि के साथ नए रिश्ते बनाने का समय है।''

पाकिस्तानी उच्चायोग में शामिल नहीं होगा भारतीय प्रतिनिधि

भारत स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में होने वाले पाक के राष्ट्रीय दिवस के कार्यक्रम में कोई भारतीय प्रतिनिधि शामिल नहीं होगा।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि पाकिस्तान उच्चायोग ने पाक के राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम परजम्मू-कश्मीर के हुर्रियत नेताओं को बुलाया है। इसलिए भारत ने इस कार्यक्रम में अपना कोई प्रतिनिधि नहीं भेजने का फैसला किया है।

एक दिन पहले हो रहा आयोजन

पाकिस्तानी उच्चायोग ने इस साल एक दिन पहले ही (22 मार्च) राष्ट्रीय दिवस मनाने का का फैसला लिया है।हर साल 23 मार्च को यह आयोजन होता था। भारत की ओर से आमतौर पर कोई मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होता है।

एनडीए सरकार 5 साल से पाक उच्चायोग के हुर्रियत नेताओं से रिश्तों पर आपत्ति जताती रही है। लेकिन, पहली बार पाक के राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का फैसला लिया है। पिछले महीने पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपना रखा है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Gov decided not to send official representative to the pakistan national day event
प्रतीकात्मक तस्वीर।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.