सांसद 5 महीने की बेटी को अपने चेंबर में लेकर आईं, स्पीकर ने संसद छोड़ने का आदेश दिया

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

कोपेनहेगन. दुनियाभर में छोटे बच्चों को पालने के लिए सरकारें कई तरह की सहूलियतें देती हैं। लेकिन डेनमार्क जैसे विकसित देश में एक अजीब वाकया हुआ। सांसद मेते अबिल्डगार्ड अपनी5 महीने की बेटी को लेकर संसद भवन के अपने चेंबर में आई थीं। इस पर स्पीकर पिया जेर्सगार्ड नाराज हो गईं। उन्होंने मेते को संसद से बाहर जाने का आदेश सुना दिया। स्पीकर के इस आदेश की देशभर में आलोचना हो रही है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
मेते अबिल्डगार्ड अपनी बच्ची के साथ।
स्पीकर पिया जेर्सगार्ड।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.