सऊदी अरब ने भारतीय परिवार को भेज दी गलत डेड बॉडी

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

दुबई. सऊदी अरब में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई। वहां बीते महीने भारतीय परिवार के एक सदस्य की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। मगर 28 वर्षीय रफीक का शव जब परिवार के पास पहुंचा तो परिजन कुछ देर के लिए सन्न रह गए क्योंकि वह शव एक महिला का था।

श्रीलंकाई मूल की थी महिला
राजधानी से 90 किमी दूर कोन्नी पहुंचने पर परिवार को इस गलती का पता लगा। पुलिस अधिकारी ने कोन्नी पुलिस स्टेशन को इस बारे में सूचना दी। पुलिस के मुताबिक रफीक का शव एक महिला के शव से बदल गया था, जो श्रीलंकाई मूल की थीं।

वापस भेजा जाएगा शव
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला का शव कोट्टयम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के मुर्दाघर में भेजा गया है। उसे वापस भेजने का इंतजाम किया जा रहा है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
प्रतीकात्मक फोटो।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.