वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में बनाया मिनी ब्रेन, मोटर न्यूरॉन बीमारी से निपटने में कारगर साबित होगा

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

लंदन.वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में मिनी ब्रेन बनाया है। मांसपेशियों पर नियंत्रण रखने के अलावा इसे रीढ़ की हड्डी (स्पाइनल कॉर्ड) से जोड़ा जा सकेगा। इस खोज को स्ट्रोक और मोटर न्यूरॉन बीमारी से पीड़ित लोगों के इलाज में कारगर माना जा रहा है। इस आर्टिफिशियल ब्रेन का आकार मसूर की दाल जितना बताया जा रहा है। मोटर न्यूरॉन बीमारी से मशहूर वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग पीड़ित थे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
स्टेम सेल से प्रयोगशाल में बनाया गया मिनी ब्रेन।
Scientists developed mini brain which controls muscles and connect to the spinal cord

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.